फरिहा। आजमगढ़ तहसील निजामाबाद के लेखपाल द्वारा पैसा वापस नहीं करने और कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने शनिवार के दिन संपूर्ण समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र।
निजामाबाद तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को नुरुलैन अहमद पुत्र ऐनुलहक निवासी सुराई हल्का लेखपाल सुराई कमलेश कुमार यादव ने दस हजार रुपए नगद इनकी पैमाईश हुई जमीन का रिपोर्ट बनाने के नाम पर लिए और आज तीन महीने बीत जाने के बाद भी नहीं दिए।अब मांगने पर दस हजार और मांग रहे है । हल्का लेखपाल कमलेश यादव फरिहा और सुराई का चार्ज लिए हुआ था। और पीड़ित को तीन महीने से लगातार निजामाबाद तहसील में चक्कर लगवा रहा था लेकिन आजतक रिपोर्ट नहीं दी गई है तो पीड़ित को आज मंगलवार को दोपहर एक बजे तहसील में लेखपाल ने बुलाया तो वह पहुंचे तो लेखपाल ने कहा कि दस हजार और दो तो रिपोर्ट मिलेगी तो पीड़ित नुरुलैन अहमद और उनके भाई नसीम ने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है तो लेखपाल ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं देंगे तो पीड़ित ने तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद से इस मामले कि जानकारी दी तो उन्होंने ने कहा कि उक्त मामले कि जानकारी हुई है सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ उक्त प्रकरण जांचकर विधिक कार्यवाही कि जायेगी । लेकिन चार दिन भी बीत जाने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने आज फिर संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया । प्रार्थना पत्र में बताया कि लेखपाल द्वारा रिपोर्ट देने के नाम पर₹10000 लिया था और ₹10000 मांग कर रहा था जिसमें तहसीलदार केशव प्रसाद ने आश्वासन दिया था कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी और पैसा वापस कराया जाएगा लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं हुआ था न ही लेखपाल के खिलाफ काई कार्य वाही की गयी आज संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पर दिया गया है।