निजामाबाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर तहसील में कार्यरत लेखपाल के संघ ने तहसील निजामाबाद में कार्यरत राजस्व लेखपाल द्वारा विगत दिनों एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के विरोध में शान्तिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करते हुये तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर अपना विरोध जताया। विगत दिनों एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा आजमगढ़ सहित सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के क्रम में कई राजस्व लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया। एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा की जाने वाली उक्त कार्यवाहिया भी संदिग्धता से घिरी हुयी नजर आती है। सोशल मीडिया में प्रसारित अनेक विडियों एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर सन्देह उत्पन्न करती है। एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही वैसे ही प्रतीत होती है । एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा की जाने वाली फर्जी ट्रैपिंग कार्यवाहियों से लेखपालों में भय एवं आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में राजस्व कर्मियों में भय व्याप्त होने से सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे है। तहसील अध्यक्ष विक्रान्त सिंह द्वारा कहा गया कि एण्टी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। ईमानदार लेखपाल/कर्मचारी भी वर्तमान परिवेश में भय के कारण जनसामान्य से दूर होता जा रहा है और सही कार्य करने में भी डर रहा है। जिससे सरकार एवं सरकारी कर्मचारियों की छवि धूमिल हो रही है। उ0प्र0 लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाना स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी राज्य के लिए आवश्यक है किन्तु टार्गेट पूरा करने अथवा जनसामान्य में सरकारी कर्मचारियों की छवि खराब करने के उद्देश्य से किसी भी लेखपाल/कर्मचारी को साजिशन फंसाया जाना अथवा सामान्य शिकायत मात्र के आधार पर जबरन गिरफ्तार किया जाना कर्मचारी एवं उसके परिवार के भविष्य को बर्वाद करने जैसा बड़ा पाप है। ऐसे भययुक्त माहौल में ईमानदार कर्मचारी भी सही कार्य करने में डर रहा है। फर्जी/जबरन ट्रैपिंग की घटनाओं से लेखपाल आक्रोशित एवं आन्दोलित है। मंत्री लव कुमार राय द्वारा बताया गया कि तहसील निजामाबाद में कार्यरत लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी एवं सगड़ी में कार्यरत लेखपाल यादवेन्द्र यादव, रामायण भारद्वाज, केशपाल, सुजीत कुमार के ऊपर एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा फर्जी ढंग से कार्यवाही की गई है। ंअन्त में संघ द्वारा यह मांग की गयी कि प्रत्येक जनपद में की गयी ट्रैपिंग की समस्त घटनाओं की मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाय एवं एण्टी करप्सन टीम व विजिलेन्स विभाग द्वारा फर्जी ढंग से की जाने वाली कार्यवाही में लिप्त अधिकारियों पर न्यायोचित कार्यवाई की जाय।
Related Articles
निज़ामाबाद: बीती रात निजामाबाद कस्बा स्थित महादेव घाट पर बने, यज्ञ मंडप में अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग, मंडप जलकर हुआ भस्म
November 2, 2024
जेल का डरः किसी ने किया प्रैंक, मनीष सिसौदिया समझे- भाजपा से बुलावा आया है, जमकर उड़ा मजाक
August 30, 2023
Check Also
Close
-
आजमगढ़ : पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा कर जान से मारने का प्रयासOctober 18, 2024