संदिग्ध हालत में खेत गए अधेड़ की मौत, शिकायत पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव में अधेड़ व्यक्ति का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव में अशोक तिवारी उम्र 52 वर्ष का खेत में शव मिला है. जिनके शरीर पर कोई ज़ाहिरा चोट का निशान नहीं हैं,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।