आजमगढ़:4 उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्ष्क ने किया सम्मान पूर्वक विदाई
आजमगढ 30 नवंबर को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से 4 उप-निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा सेवानिवृत उपनिरीक्षकों को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थ की कामना की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह आदि मौजूद रहे। सेवनिवृत होनेवाले उप निरीक्ष्क मे
उप-निरीक्षक रणजीत सिंह, पीएनओ- 862691011, जनपद आजमगढ़
उप-निरीक्षक रमाशंकर दुबे, पीएनओ- 832333324, जनपद आजमगढ़
उप-निरीक्षक राय साहब सिंह, पीएनओ- 840894409, जनपद आजमगढ़
उप-निरीक्षक नन्दलाल राम, पीएनओ- 862520106, जनपद आजमगढ़ हैँ।