फरिहा आजमगढ़ लखनऊ मुख्य मार्ग पर शनिवार के शाम को ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें रात्रि के समय एक की मौत हो गई।
फरिहा आजमगढ़ लखनऊ मुख्य मार्ग पर ,शनिवार के शाम को ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसमें रात्रि के समय एक की मौत हो गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत असीलपुर गांव के सामने ऑटो और मोटरसाइकिल के टक्कर में तीन लोग घायल जिसमें एक की मौत हो गई।
आनंद उर्फ राजू पुत्र राकेश 19 वर्ष , ग्राम वासी जगजीवनपुर
अवनीश 20 वर्ष, किशन 20 वर्ष जिनका ननिहाल जगजिवना पुर थाना गंभीरपुर में था।देर शाम को घर से फरिहा मेला देखने के लिए आ रहे थे कि असीलपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि फरिहा के तरफ से जा रही ऑटो से टक्कर हो गई, और ऑटो पलट गया ऑटो में बैठे सवारियों को भी चोटें लगी। जिसमें बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
जिसमें आनंद उर्फ राजू की की देर रात्रि मौत हो गई। मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था जो की कक्षा 10 का छात्र था। परिवार का रो रो का बुरा हाल हुआ है पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
जिसमें दो घायलों को इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।