E-Paperhttps://startvnews4.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifयूपीलोकल न्यूज़
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ एबीपीएसएस का कड़ा ऐतराज

हेतिमपुर में पत्रकार के घर दबिश पर एबीपीएसएस ने उठाई जांच की मांग
STAR TV NEWS4 /रामविलास चौहान /हाटा कुशीनगर
होली के दिन पत्रकार उमेश निषाद के घर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) ने कड़ी निंदा की है। यह घटना हेतिमपुर कुंवर टोला, हाटा, कुशीनगर में हुई, जहां पुलिसकर्मियों ने बिना महिला पुलिस के घर में प्रवेश कर महिलाओं और उमेश निषाद के भाई के साथ अभद्रता और मारपीट की। एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन में जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा, मनीष यादव, संगठन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठनमंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, संदीप उर्फ गौरी शंकर सिंह, संजय सिंह सहित कई पत्रकार पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। संगठन ने इस पुलिसिया कार्रवाई को लोकतंत्र में लोक की हिफाजत के लिए बनी पुलिस का निंदनीय कार्य बताया है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान शीतल सिंह, अंकित वर्मा, रामाअशीष यादव, विनय सिंह, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास तिवारी, रामनगिना यादव, राम गणेश सिंह, सुहैल, आमिर, जुम्मन अली सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।