E-Paperक्राइमयूपीराज्य
हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, विवाद के बाद मारपीट में धारदार हथियार से मारा गया
यूपी के शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यूपी के शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में 50 वर्षीय दरिया सिंह झिझना थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। दरिया सिंह अपने घर के बाहर बैठा था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी रवि से किसी बात को कहासुनी हुई। पड़ोसी रवि भी हिस्ट्रीशीटर है। कहासुनी होने पर रवि ने दरियाव सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटरो में झगड़ा हुआ था। सूचना पर थाना पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंच गए हैं। सीओ ने बताया कि दरिया सिंह मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव बहरा में रह रहा था। इस समय वह अपने गांव आया हुआ था। दोनों हिस्ट्रीशीटरों में में दो माह पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसके बाद रविवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों में फिर कहासुनी हुई। इसके बाद पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर ने रविवार रात लगभग दस बजे घर में बैठे दरियाव पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन कर किया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पहले ही हिस्ट्रीशीटर चल रही है। ऐसे में हत्या के मामले भी उसमें जोड़े जाएंगे। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।