सरायमीर आजमगढ़ सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस सीमा कंफर्म होने तक दोनों थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही । बाद में सरायमीर थाना क्षेत्र में आने पर चमड़े को जेसीबी बुलाकर दफन कराया गया।
खुटहना कुवर नदी के पुल के नीचे पशु का चमड़ा मिलने पर लोग इकट्ठा हो गए थे की सूचना निजामाबाद पुलिस को दी गई निजामाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर निजामाबाद सीमा ना होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया था। इसके बाद सरायमीर थाना क्षेत्र के प्रभारी यादवेंद्र पांडे मौके पर पहुंचकर चमड़े की बात को स्वीकार किया।
यादवेन्द्र पांडे ने बताया कि पशु का चमड़ा है लेकिन यह कंफर्म करना मुश्किल है की प्रतिबंधित पशु का है या किसी अन्य जानवर का है। फिर भी इसकी जांच पड़ताल की जाएगी यदि प्रतिबंधित जानवर का चमड़ा मिला तो कार्रवाई की जाएगी।