उत्तर प्रदेश में चल रहे अपराधियों की टांग में गोली मारने के अभियान में नंबर बढ़ाने की होड़ में अक्सर पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ता है। इसी होड़ के क्रम में अपने जिले के गोंडा थाना पुलिस द्वारा गोकशी के आरोपी संग दिखाई गई मुठभेड़ पर सवाल खड़ा हो गया है। परिवार ने पुलिस पर आरोपी के अपहरण व उससे लूट का आरोप लगाकर अदालत में अर्जी दायर कर दी है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज बतौर साक्ष्य पेश किए हैं। मामले में अदालत ने तारीख नियत कर दी है।
यह अर्जी टप्पल कस्बा के काजीपाड़ा की महिला मुन्नी की ओर से दायर की गई। अर्जी में एसएचओ गोंडा सुनील कुमार, एसएसआई नदीम मोहम्मद, एसआई रामेश्वर दायाल, सिपाही गौरव मलिक व अंकुश चौधरी और गाड़ी चालक होमगार्ड राम सिंह को आरोपी बनाया गया है। जिसमें कहा गया है कि महिला का बेटा मतीन अपनी बहन फुरकाना के पास सोकत मस्जिद फूलबाग अलवर राजस्थान में रहकर काम करता था।