आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हत्या आत्म हत्या के बीच उलझी पुलिस परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप।
हत्या आत्म हत्या के बीच उलझी पुलिस परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप।
सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहा 20 वर्षीय सचिन यादव बुधवार को गले मे दुप्टे से जंगले के सहारे लटकता मिला शव मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द पान्डेय विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम (फारसेंसिक ) को सूचना दिया टीम के लोगों के आने के बाद ही शव को उतारा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य परिक्षण के लिए भेज दिया। सचिन यादव निवासी गधुवई निजामाबाद ने लगभग दो वर्षों से सरायमीर के कपड़ा व्यवसाई जावेद अहमद के यहा रहकर लेखा-जोखा ( मुनिवि का काम करता था) मंगलवार को सचीन ने अपनी बाइक जावेद अहमद के घर पर अपनी वाईक खडी कर के मेला देखने चला गया था
जब देर रात तक नही आया तो लोगो ने उसके नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं उठा बुधवार को जिस कमरे में सचिन रहता था उसकी सफाई करने वहां काम करने वाला कर्मचारी पहुंचा तो देखा सचीन गले में दुपट्टा लगाकर जंगले में लटका हुआ है । उसका पूरा शरीर सोफे पर लंबवत पड़ा था । सिर्फ सिर्फ रस्सी गले में लगी हुई थी गर्दन ऊपर उठा था।उसका दोनों पैर जमीन पर मुड़ा हुआ था। देखने से प्रतीत हो रहा था कि हत्या करके शव को जगले में बांध दिया गया है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था वहीं स्वजनों ने हत्या करनें की आशंका जाता रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी है इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।