E-Paperयूपीलोकल न्यूज़
आजमगढ़ फरिहा बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ बघौरा इनामपुर गांव के पोखरें में किया गया विसर्जन
आजमगढ़ फरिहा बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ बघौरा इनामपुर गांव के पोखरें में किया गया विसर्जन।
फरिहा बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ में रविवार के दिन में विसर्जित किया गया, इस दौरान लग रहे देवी देवताओं की जय जय कारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
फरिहा बाजार मे मां दुर्गा की तीन प्रतिमाएं स्थापित की गई थी जिसमें श्री श्री बाल दल दुर्गा पूजा समिति , शिव पार्वती समिति , श्री बजरंग दल समिति
द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मेला संपन्न होने के बाद गाजे बाजे के साथ रविवार को दोपहर में मां दुर्गा की प्रतिमा को बाजार के चारों रोड पर भ्रमण कराया कराकर प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।