आजमगढ़ निजामाबाद गोमती का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत चुरा ले गए इनवर्टर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी बाजार में गुमती का ताला तोड़कर एक मिनी इन्वर्टर पंखा 200/₹ रुपया नगद चोर चूरा ले गए थे दुकानदार भोला यादव कुजयारी बजार में अण्डे कि दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीती देर रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ करके उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं पीड़ित दुकानदार भोला यादव सुबह दस बजे दुकान खोलने गए तो दुकान का ताला टूटा देखकर सब समान गायब होने कि सूचना डायल 112 को दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर चली गई है निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है दो महीने में हुई दर्जनों चोरियां में किसी भी चोरी अब तक खुलासा नहीं हुआ । जिसके कारण चोरों का हौसला बुलंद है। क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में लोग रात भर जाग कर बिताते हैं निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी लाबेदु गौड़ पुत्र चुन्नू गौड़ के घर पिछले महीने चोरों ने घर में सेघ काटकर सारा समान उठा ले गए थे जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर चली गई थी लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस कि कार्यवाही से आहत होकर चोरों के डर से कुछ दिन बाद गांव से अपना पूरा परिवार लेकर दूसरे गांव में चला गया है जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
पीड़ित भोला यादव ने निजामाबाद थाने में दिया प्रार्थना पत्र दिया है थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही हल्का दरोगा अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर के पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।