गाजीपुर। हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए कोतवाली सदर पुलिस ने अभियुक्त को आलाकत्ल लोहे की हथौड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द का शव फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी के एक घर से फंदे पर लटकता मिला था। आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने आखिरकार घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त करन कुमार बिन्द पुत्र स्व. धर्मदेव बिन्द निवासी ग्राम बरहनियां (मिश्रवलिया) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गुरुवार को गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त करन कुमार बिन्द ने बताया कि मैं सटरिंग का काम करता हूं। मैं साथ में ही काम करने वाले अपने ही ग्राम सभा के पचंवटिया के रहने वाले लड़के विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द की दिनांक 28.11.2024 को दोपहर में फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी के श्यामदेव बिन्द के डेरे में उसके सिर में हथौड़ी मार कर हत्या करने के बाद, बगल में रखी चारपाई से रस्सी काटकर उसी रस्सी के फंदे से छत के छल्ले में बांध कर विशाल बिन्द को लटका दिया था। उसके बाद मैं वहां से चल गया और बाद में आकर लोगों को विशाल बिन्द की फाँसी लगाकर कर आत्म हत्या करने की सूचना दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सपोर्ट कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे
Related Articles
Check Also
Close