आजमगढ़ के बलरामपुर में हौसलाबुलंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल युवक का अस्पताल में ईलाज चल रहा है हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बलरामपुर स्थित नगर कोतवाली क्षेत्र के बैठौली बाइपास मार्ग पर स्थित पगरा मोड़ पर मंगलवार की शाम एक युवक को दो बाइक सवार युवकों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को घायलावस्था में अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। घायल युवक का नाम करन यादव बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक हर्रा की चुंगी मुहल्ला निवासी है और अपने घर से किसी का फोन आने पर बाहर निकला था बाइक लेकर बैठौली बाइपास मार्ग से पगरा मोड़ पर पहुंचा ही था कि पहले से मौजूद बदमाशों ने उस पर फायर झोंक दिया और मौके से भागने में कामयाब हो गए।
गोली करन के सीने में दायीं ओर लगी और वह बाइक से नीचे गिर गया स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस अब आरोपरियों की तलाश में जुट गई है
जानकारी के अनुसार घायल युवक जब घर से बाइक लेकर निकला तब किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन उसके मोबाइल पर आया था, पुलिस अब उस काल को आधार बनाकर छानबीन में जुट गई है।