E-Paperराजनीतिराज्य

आजमगढ़ सरायमीर हत्या के मामले गिरफ्तारी न होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिलने पहुंचे पीड़ित परिवार से आस्वासन दिया कि दोषी जो भी होगा बचेगा नहीं।

आजमगढ़ सरायमीर हत्या के मामले गिरफ्तारी न होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिलने पहुंचे पीड़ित परिवार से आस्वासन दिया कि दोषी जो भी होगा बचेगा नहीं।

सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहा 20 वर्षीय सचिन यादव के गले मे दुप्टे से जंगले के सहारे लटकता शव मिला था जिस पर परिजनों ने दुकानदार जावेद पर हत्या करने की आशंका जताई थी। परिजनों के तहरीर पर 16/10/24 को मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर परिजन न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई । आज शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव गधुवई पहुंचकर परिजनों से हाल जाना। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुझे सूचना थी पार्टी के काम में व्यस्तता के कारण परिजनों से मिल नहीं पाया मुझे जानकारी है कि सचिन का शव जमीन पर लटकता हुआ मिला था। प्रथम दृष्टवा शव की स्थिति को देखकर कि या कहा जा सकता है कि आत्महत्या नहीं हो सकती जहां पर सचिन का शव मिला था जमीन से 2 फुट की ऊंचाई पर उनके शरीर थी मुझे नहीं लगता की आत्महत्या है मैं इस संबंध में सभी उच्च अधिकारियों से वार्ता किया हुं । मैंने डीआईजी आजमगढ़ से इस संबंध में समय भी लिया हूं मिलने को सचिन के परिवार को अपने साथ लेकर मिलने जाऊंगा आज परिवार से मिलने आया हूं बहुत गरीब परिवार है। सचिन के माता जी को आशंका है कि जहां वह काम करता था उनके भतीजे ने जान से मारने की धमकी दिया था।जिसके धमकी से सचिन चिंतित रहता था परिवार के लोगों को हत्या की आशंका है योगी जी की सरकार है हम परिवार को न्याय दिलाएंगे यह भी संज्ञान में आया है कि समाजवादी पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधि तूल देने में लगे हैं लगातार आत्महत्या घोषित करने में लगे हुए हैं परिजनों का आरोप है कि हमारी तहरीर बदल दी गई है जो पहली तहरीर दिया गया था उसको बदलवाकर दूसरी तहरीर लिया गया श्रीवास्तव ने कहा कि हम दोनों तहरीर को लेकर मैच कर लेते हैं यदि तहरीर बदली गई है तो डीआईजी से मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराया जाएगा जो लोग तहरीर बदलावें हैं। परिवार के लोग चाह रहे हैं दूसरे थाने से विवेचना कराई जाए तो इस संबंध में भी डीआईजी महोदय से बात करके किसी अन्य थाने से विवेचना करने की कार्रवाई की जाएगी मुझे जानकारी मिली है कि साक्ष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है तो इस पर इसकी भी जांच कराऊंगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिखाऊंगा। पिड़ीत परिवार सेमिलने आया हूं जो भी संभव मदद होगी हम उच्च अधिकारियों से मिलकर करवाएंगे। आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सचिन यादव निवासी चढई थाना रानी की सराय का रहने वाला था। वह अपने ननिहाल परिवार के साथ
गधुवई थाना निजामाबाद में रहता था।लगभग दो वर्षों से सरायमीर के कपड़ा व्यवसाई जावेद अहमद के यहा रहकर लेखा-जोखा ( मुनिवि का काम करता था)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!