कुजियारी में वृहस्पतिवार की रात चोरों ने शटर का ताला काटकर की हजारों की चोरी।
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी काली का चौरा बाजार के बगल बजरंग नगर कुजियारी में शटर का ताला तोड़़ कर 3000 हजार नगद सहित दुकान के अंदर रखा कीमती रिफाइंड तेल 10 लीटर ,बैल कोल्हु तेल 10 लीटर अज्ञात चोर चूरा ले गए दुकानदार जोगिन्दर यादव S/oजत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर कुजियारी बजार किराना स्टोर दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीती देर रात अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर ताला तोड़ के उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं पीड़ित दुकानदार जोगिन्दर यादव सुबह 6 बजे कुछ लोग बताएं जोगिन्दर यादव से तो दुकान का ताला टूटा है मौके पर पहुंच कर देखकर सब समान गायब होने कि सूचना डायल 112 को दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की जोगिन्दर यादव चोरी की घटना की तहरीर थाने पर दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है चोरों का हौसला बुलंद है क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में लोग रात भर जाग कर बिताते हैं।
घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल की।
थाना अध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया ।