आजमगढ़ : महाविद्यालय प्रांगण में लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार के समीप स्थित हरिहर जी महाविद्यालय में उप प्रबंधक के रूप में कार्यभार देख रहे दीपक यादव पुत्र सुभाष यादव व सुमेंद्र यादव पुत्र उमाशंकर यादव पर निजामाबाद एक गांव निवासी मुस्लिम छात्रा के साथ मौका देखकर छेड़खानी व विरोध करने पर छात्रा से मारपीट करने का आरोप छात्रा द्वारा लगाया गया है। छात्रा ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष निजामाबाद व अपने पिता को दी। थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लेकर महाविद्यालय का सीसीटीवी फुटेज अपने साथ लेकर गई। लड़की ने तहरिर थाना निजामाबाद पर दिया। थानाध्यक्ष निजामाबाद ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है