लखनऊ। उपचुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर भयंकर खींचतान देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच बड़ी खबर आ रही है, खबर की कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स सपा पर भारी पड़ती दिख रही है.. खबर की सपा फूलपुर की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.. और सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कल दोपहर तक इसका एलान भी हो सकता है।
दरअसल कहा जा रहा है कि सपा ने केवल खैर और गाजियाबाद सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी थीं, जिससे कांग्रेस हरगिज राजी नहीं थी। यहां तक कि 2 सीटों पर चुनाव लड़ने से बेहतर उसे बायइलेक्शन से बाहर रहने का मन बना लिया था, जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कल शाम कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने अनौपचारिक तौर पर चुनाव न लड़ने की बात समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बता दी थी, लेकिन देर रात दबाव काम आया, बताया जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की जिसके बाद माना जा रहा है कि अब सपा फूलपुर सीट की सीट कांग्रेस को दे सकती है। जानकारी मिल रही है, कि समाजवादी पार्टी कल कांग्रेस के लिए छोड़े जाने वाली सभी सीटों का ऐलान दोपहर तक कर देगी।