तहबरपुर थाने के महुवार गांव में सड़क के किनारे बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगी है। बुधवार की रात्रि अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह खंडित हो गयी। प्रतिमा पूरी तरह खंडित होने की खबर मिलते ही तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस को लगी तो रात्रि में ही बरसाती से ढक दिया। पुलिस ने बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि रात्रि लगभग 11’40 बजे धान लदे टैक्टर ट्राली से अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताते हैं कि रात्रि में ही पुलिस ने टैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि थाना प्रभारी ने अभी कुछ कहने से मना किया है। सुबह जब अम्बेडकर प्रतिमा के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की खबर मिली तो लोगो की भीड़ जमा हो गई। और लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री, विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, डाक्टर बाबू राम, मनोज गौतम, चन्द्र शेखर, सुरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
Related Articles
करवा चौथ पर पत्नी ने शिक्षक पति को प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ा, जमकर धुनाई!
October 21, 2024
सरायमीर आजमगढ़ सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस सीमा कंफर्म होने तक दोनों थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही । बाद में सरायमीर थाना क्षेत्र में आने पर चमड़े को जेसीबी बुलाकर दफन कराया गया
October 27, 2024
E-Paper
November 2, 2023