लखनऊ। अमरोहा में करवा चौथ के दिन पत्नी ने पति को उसकी शिक्षामित्र प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ा है। परिजनों के साथ पहुंची पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की मौके पर ही जमकर पिटाई की। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पति भी सरकारी टीचर है। गुरुजी की हरकत और पिटाई अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। प्राथमिक स्कूल में तैनात टीचर का काफी समय से वहीं की शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक टीचर की पत्नी को भी लगी तो उसने समझाया था और दूर रहने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद भी एक ही स्कूल में होने के कारण दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। छुट्टी के दिन दोनों इसी तरह अकेले में मिलते जुलते रहे। रविवार को करवा चौथ के दिन स्कूल बंद था। इसके बाद भी पति बहाना कर घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच पत्नी को पति और प्रेमिका के एक साथ होने की जानकारी मिल गई। पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पत्नी परिवार के कुछ लोगों को लेकर अचानक धमक पड़ी। कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर पति और उसकी प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में थे। यह देखते ही पत्नी का खून खौल गया। दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। पति अपनी प्रेमिका को पिटाई से बचाने की कोशिश करने लगा तो पत्नी का पारा और हाई हो गया। उसने चप्पल उतार ली और ताबड़तोड़ दोनों पर वार शुरू कर दिया। साथ आए परिजन भी इस दौरान कहां रुकने वाले थे। वह लोग भी दोनों की धुनाई में जुट गए। शिक्षक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का शिक्षामित्र से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पहले भी कई बार समझाया इसके बाद भी दोनों हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस दोनों को थाने ले आई। हालांकि बालिग बताते हुए बिना कार्रवाई दोनों को छोड़ भी दिया है।