बेड पर मिली खून से लथपथ लाश : दुकान न खुलने पर बेटे को हुआ शक, रजाई हटाते ही रह गया सन्न; कई जगह लगी थी चोट
गांव में लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर पवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों और परिजनों ने बताया कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है। वहीं, पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ गंभीर बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है।
गांव में लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर पवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों और परिजनों ने बताया कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई है। वहीं, पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ गंभीर बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है।
आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का उसी के बिस्तर में रक्त रंजित शव मिला। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलसराय गांव निवासी रमाशंकर यादव (48) पुत्र स्व. वंशराज की गांव में ही किराने की दुकान थी। वह दुकान पर ही सोया करते थे। बुधवार को वह निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण से आने के बाद वह रोज की तरह दुकान पर सो गए। वैसे तो उनकी दुकान प्रतिदिन सुबह छह बजे तक खुल जाती थी। लेकिन, गुरुवार की सुबह जब दुकान नहीं खुली तो उनके बेटे उन्हें जगाने के लिए पहुंचे।
जब बिस्तर पर रखी रजाई को हटाया तो अंदर उनका रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।