निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकरोवा फरजंदअली गांव के पास शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का छत-विक्षत शव मिला

पत्रकार: अबुल कैश
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकरोवा फरजंदअली गांव के पास शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का छत-विक्षत शव मिला। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सिंह को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरिहा चौकी पुलिस ने शव को देखा और काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान मोहम्मद आवेश अंसारी (22 वर्ष), पुत्र कयामुद्दीन उर्फ भुट्टू, निवासी रोवां, थाना रानी की सराय के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, युवक अविवाहित था और वह किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं है। परिवार के लोग भी इस मामले में अनजान बने हुए हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।