E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
आजमगढ़: युवक का अपहरण कर जंजीरों में जकड़कर मारपीट और 50 हजार फिरौती वसूली का आरोप
पीड़ित ने 5 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर

आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। गांव के एक युवक को लखनऊ से अगवा कर जंजीरों में जकड़ने, मारपीट करने और फिरौती वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कमरावा गांव निवासी अयाज अहमद उर्फ मिस्टर, पुत्र एखलाक, ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 8 जुलाई 2025 की शाम करीब 4 बजे गांव के कुछ लोगों ने उनके पुत्र साजिद को लखनऊ से जबरन अगवा कर गांव लाया। आरोप है कि रास्ते में साजिद के साथ मारपीट की गई और धमकाते हुए कमरावा लाया गया। इसके बाद हमलावरों ने पीड़ित के छोटे पुत्र उमर से 50,000 रुपये की फिरौती वसूल की, जिसे जबरन पीड़ित के खाते से ट्रांसफर कराया गया।
पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है। अयाज अहमद ने 5 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर गंभीरपुर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
गंभीरपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, और लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।