देवरिया जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महुआडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

न्यूज़ देवरिया
रिपोर्टर विवेक प्रताप सिंह
देवरिया जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महुआडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
आज दिनांक 07.09.2025 को बेरमहिया पुल के पास एक पिकअप वाहन से 09 बोरी अवैध पटाखा बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना महुआडीह पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। यूपी 57 बीटी 3194 नंबर की पिकअप गाड़ी से अवैध पटाखा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विश्वजीत मद्धेशिया पुत्र प्रहलाद मद्धेशिया और विपीन मद्धेशिया पुत्र अचितानन्द मद्धेशिया निवासी चांदनी चौक, कप्तानगंज, कुशीनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने वाहन, पटाखा और अभियुक्तों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।