Jalaun: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

संवादाता: मु0 शहबाज
Jalaun: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब निवासी देवेंद्र पुत्र गंगाराम लोधी उम्र करीब 35 वर्ष ग्राम में रहकर खेती बाड़ी करके अपनी पत्नी लीला देवी पुत्र पंकज व प्रांशु एवं बड़े भाई मानवेन्द्र दिव्यांग का भरण पोषण करता था।
शनिवार की सुबह देबेन्द्र घर से धान के खेत मे भरे पानी को निकालने की बात कहते हुए चला गया और वह शाम तक खेत पर पड़ोसियों द्वारा देखा गया जब देर रात तक वह घर वापिस नहीं आया तो परिवारीजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि वह पिरोना की ओर जाते हुए देखा गया है।
जिस पर सुबह परिवारीजन पिरोना स्टेशन पहुंचे तो वहां पर एक युवक की रेल से कटकर मृत्यु होने की बात की जानकारी हुई। जिस पर परिवारीजन जी आर पी थाने पहुंचे और वहां पर शव की शिनाख्त की तो वह शव देवेंद्र का निकला शव देखते ही परिवारीजनों में चीख पुकार मच गई और यह सूचना जैसे ही ग्राम में पहुंची तो ग्राम में मातम से छा गया।
क्योंकि बड़ा भाई दिव्यांग है और घर का सहारा मृतक देवेंद्र ही था वहीं शव को पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।