
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार में दिनदहाड़े एक युवती से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद से यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।मंगलवार दोपहर यह घटना गोड़हरा बाजार के तिराहे पर उस समय हुई जब ककोरी देवकलापुर, जिला जौनपुर निवासी रामचंदर राजभर पुत्र बाबूराम राजभर ने थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सरेआम छेड़खानी शुरू कर दी। घटनास्थल के पास भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे।चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर एक पुलिस बूथ स्थित है, फिर भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।