
फरिहा आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के ख़ातिरपुर गांव में काली जी के मंदिर के पुजारी त्यागी बाबा को बीती रात सांप ने काट लिया तो बाबा ने भी उस सांप को मार डाला लेकिन देर रात उनकी हालत चिंताजनक होने लगी तो गांव वालों ने तत्काल उनको उपचार के लिए अस्पताल आजमगढ़ ले गए लेकिन उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है आज बुधवार को सुबह 11 बजे गांव वालों ने उनका विधिविधान से दाहसंस्कार कर दिया है क्षेत्र में लोग बाबा को त्यागी बाबा जी महाराज कहते थे उनके मौत कि सूचना मिलते ही आस पास के गांवों से हजारों लोग बाबा के अंतिम संस्कार में पहुंचकर बाबा का अंतिम दर्शन किया है।ख़ातिरपुर निवासी संघीलाल ने बताया कि त्यागी बाबा 20 साल से गांव के काली माता के मंदिर पर कही से आकर पूजा पाठ करते करते रह गए थे और गांव वालों से बताते थे कि मेरी मौत किसी दिन सांप काटने से होगी और ये बात सत्य होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।